967-077-7281 Missed Call : 809-480-1232 Email: party@ppsbharat.com
एक राष्ट्र, एक शिक्षा , एक कानून

Women Empowerment Initiatives

pps का संकल्प है देश की सभी बेटियां शिक्षित और संस्कारवान हों महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना है और उन्हें गुरुकुलो मे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा नई तकनीकों के इस्तेमाल के लिए भी महिलाओं को बढ़ावा दिया जायेगा।
वर्तमान मे कई महिलाए ऐसी भी हैं जो घर पर 24 घंटे काम करती है लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं मिल पाती है उन्हें भी पहचान मिलनी चाहिए। क्योंकि कहीं न कहीं उनके अप्रत्यक्ष सहयोग से समाज को योगदान मिल रहा है। कई बार जॉब करने वाली महिलाओं के साथ उस जगह पर हिंसा जैसी घटना हो जाती है उन सबको कड़े कानून और जागरूकता बढ़ाकर रोकना है।

इसके अलावा वर्तमान में लड़कियों के साथ इव टीजिंग और सेक्सुल हैरासमेंट जैसी घटानाएं बहुत ​घटित हो रही है उनकों भी पूरी तरह खत्म करना है। शिक्षा के बल पर ही लड़कियां काफी आगे बढ़ रही हैं। शिक्षा एकमात्र ऐसा साधन है कि जिससे समाज को बदला और बढ़ावा दिया जा सकता है इसलिए जरुरी है कि लड़का हो या लड़की उन्हें बचपन से ही अच्छी शिक्षा और संस्कार मिल सके।
इसलिए नवोदय विद्यालयो को प्रत्येक ब्लाक मे खोलकर गुरुकुल पैटर्न पर सभी विषयो की शिक्षा और संस्कार दिए जायेगे
ताकि वे बड़े होकर अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दे सके ।
देश को आदर्स नागरिक मिल सके
एक महान राष्ट्र के निर्माण मे संस्कारवान माताओ का बहुत बड़ा योगदान होता है ।

© 2018 PRAJASHAKTI PARTY. ALL RIGHTS RESERVED. Design & Development by Global Infotech